Shadi Anudan Yojana: शादी सभी के जीवन का एक बेहद अहम पड़ाव होता है। इसे एक बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है। क्योंकि शादी से दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। ऐसे में कुछ लोग अपनी शादी को बहुत ही शानदार तरीके से करते है। तो वहीं, कई लोग सिर्फ परिवार की मौजूदगी में शादी करते है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जिनके पास शादी के खर्चों के लिए पैसे भी नहीं होते।
ऐसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ‘शादी अनुदान योजना’ लेकर आई है। इस योजना के जरिए गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी अपने प्रदेश के लोगों को शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें इस तरह के लोगों को शादी के लिए आर्थिक सहायता देती है।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2025 आवेदन फॉर्म
इस योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं को विवाह में सहायता करने के लिए 51 हजार रूपए की सहायता राशी दी जाती है। इस यौजना का लाभ उठने के लिए आपको आवेदन करना होता है। इसलिए उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एवं अप्रूवल के पश्चात ही यह सहायता राशी प्रदान की जाती है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की गरीब परिवारों के लिए को शामिल किया गया है। इस योजना में शादी के 90 दिन के अन्दर आवेदन किया जा सकता है।
यूपी विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य
प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के परिवार की बेटियों की शादी करवाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दान करने का यह एक छोटा सा प्रयास है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की गरीब लोग जो आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं उनकी मदद कर सके। और उन्हें इधर उधर से अपनी बेटी की शादी के लिए लोन न लेना पड़े। ताकि बाद में उस लोन को चुकाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम न करना पड़े। कई गरीब लोग अपनी लड़कियों की शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पाते और उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस योजना का एक लाभ यह भी होगा की लड़कियों को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ेगा और उनके प्रति समाज की सोच बदल पायेगी।
शादी अनुदान योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- स्टेप 2: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर और कैप्चा कॉड भर के रजिस्ट्रेशन करवा ले।
- स्टेप 3: अब आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई करें।
- स्टेप 4: अब एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे भर लेना है।
- स्टेप 5: आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन पूरा करें।
एक बात का विशेष ध्यान रखे यह आवेदन आप शादी के 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक कर सकते है।