Farmer Registry Agristack UP Kaise Kre: PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थियों को अपनी अगली सम्मान निधि किस्त प्राप्त करने के लिए Agristack Farmer Registry को जरूरी कर दिया गया है। जो भी इस योजना के लाभार्थी है उन्हे अगर इस योजना का लाभ लेना है तो सबसे पहले अपनी Farmer Registry Kyc को पूरा करे उसके बाद ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा । UP Farmer Registry Agristack योजना के तहत भविष्य मे आने वाली किसानों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ भी सबसे पहले उन किसानों को मिलेगा जिनकी Famer Registry हुई है ।
भारत सरकार के पीएम सम्मान निधि ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) का उद्देश्य पूरे देश के किसानों को वित्तीय सहायता देना है। यह योजना दिसंबर 2018 में शुरू किया गया । इस योजना के तहत योग्य किसानों को वित्तीय सहायता देकर उनके कृषि लागतो मे उनकी सहायता करना ही इस योजना का उद्देश्य है । आज हम आपको इस ब्लॉग मे बताएंगे की आप अपनी UP Farmer Registry कैसे कर सकते है । और इस योजना मे मिलने वाला लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है ।
UP AgriStack Portal क्या है?
किसानों की भूमि के बारे में डिजिटल जानकारी एकत्र करने के लिए, कृषि और किसान कल्याण विभाग, जो भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का हिस्सा है उसेन देश भर में Agristack Portal (agristack.gov.in) लॉन्च किया है। इस पोर्टल ने सभी भारतीय राज्यों के किसानों के लिए अपने किसान आईडी कार्ड और किसान रजिस्ट्री करना जरूरी कर दिया है ।
इसमे सभी भारतीय किसान अपनी भूमि का डेटा और अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है । जो कृषि और किसान मंत्रालय के डेटाबेस मे जमा कर दिया जाता है । सरकार और किसानों के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करते हुए, यह पोर्टल किसानों को कृषि से संबंधित कार्यक्रमों और सेवाओं से सीधे लाभान्वित करने में सक्षम बनाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025 क्या है?
- भारत के किसानों को आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजन का मुख्य उद्देश्य है । इस योजना मे किसानों को कृषि के लिए बहुत लाभ मिलता है।
- इस योजना द्वारा किसानों को हर साल 6000 का लाभ प्रदान किया जाता है। ये राशि तीन किस्तो मे दो-दो हजार रुपए हर चार महीने मे दिए जाते है
- इस योजन का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मुख्य रूप से दिया जाता है । इस योजना मे पात्र होने के लिए किसानों के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। पहले, केवल दो हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे किसान ही पात्र थे। अधिक भूमि वाले लोग, कुछ सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और अन्य विशेष समूह इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना मे मिलने वाला लाभ (DBT) के माध्यम से, सीधे योग्य किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाता है, ये प्रक्रया योजनाओं का मिलने वाला लाभ सही और सुरक्षित लाभार्थियों तक पहुँच जाता है ।
PM किसान सम्मान निधि Farmer registry kya hai ?
पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभरथियों को अपनी अगली सम्मान निधि योजना की अगली किस्त पाने के लिए Agristack farmer Registry पूरी करनी होगी। सभी किसान सम्मान निधि योजना की KYC को Agristack के माध्यम से पूरा किया जाएगा, जो आधार कार्ड के माध्यम से किया जाता है। पीएम सम्मान निधि योजना के अलावा, जो किसान किसी अन्य किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे भी इस UP Agristack farmer Registry करने के बाद योजनाओं मे प्राथमिकता दी जाएगी ।
UP Farmer Registry क्या है ?
किसान रेजिस्ट्री का उद्देश्य देश भर के किसानों का डेटा एकत्र करके उन्हे सुरक्षित करना है। इस Agristack farmer Registry gujarat login मे जैसे ही आप आवेदन करते है तो आपकी सारी डिटेल्स कृषि एवं किसान विभाग के डेटाबेस मे जमा हो जाएगा । इसके माध्यम से जैसे ही कोई नई योजना किसानों के लिए आती है तो उसका लाभ सबसे पहले उन किसानों की मिलेगा जिनकी Agristack farmer Registry Registration हो चुका है। और ये जो किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। उसका लाभ भी तब मिलेगा जब आप किसान रेजिस्ट्री कर लेते है।
PM Kisan Samman Nidhi Farmer Registry की मुख्य विशेषताएं:
- प्रत्येक किसान को Agristack farmer registry से एक अलग Kisan Card प्राप्त होगा , जो उन्हें वित्तीय सेवाओं, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं और अन्य संसाधनों तक पहुँचने में सक्षम बनाएगी।
- किसान पंजीकरण मे आपकी क्या क्या जानकारी मांगी जाएगी
-
- किसान का नाम, पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी
- कृषि भूमि का विवरण
- आधार कार्ड
-
- किसान एग्री स्टैक किसान रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाओं , सब्सिडी, बीमा, ऋण और अन्य प्रकार की सहायता सीधे किसानों को मिलता रहेगा। इससे ये गारंटी मिलती है कि योग्य किसानों को ही इसका लाभ मिलता है।
- किसान रेजिस्ट्री से एकत्रित किया डेटा बेहतर कृषि नीतियों के विकास में सहायता करता है और सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को सहायता और सेवाओं को बढ़ाने के लिए जानकारी देता है।
- एग्रीस्टैक के तहत, किसान रजिस्ट्री डिजिटल कृषि प्लेटफ़ॉर्म, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, मौसम पूर्वानुमान और ईएनएएम (राष्ट्रीय कृषि बाज़ार) सहित कई अन्य प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ी हुई है। यह डेटा और सेवाओं के सुचारू आदान-प्रदान की गारंटी देता है।
- Farmer Registry portal के माध्यम से किसानों को हो रहे धोखा-धड़ी को कम करता है । जब आपका डेटा Online हो जाएगा तो आपको किसी को भी अपनी आईडी नहीं देनी है । आजकल आधार कार्ड के माध्यम से बहुत फ्रॉड हो रहे है । इसी लिए ये जरूरी है ।
Farmer Registry Agristack UP Kaise Kre अनलाइन अपने मोबाईल से ?
कोई भी किसान जो Farmer Registry up CSC login से अपना रेजिस्ट्री करना चाहते है चाहे वो Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले रहे हो या नहीं तो वे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर इसके पंजीकरण करा सकते है । या वो खुद ही Farmer Registry up Official Website पर जाकर अपना आवेदन आकर सकते है । इसके लिए आपको नीचे दिए हुए चरणों का पालन करना होगा ।
- सबसे पहले आपको UP Agristack Official Website पर जाना होगा।
- इसके Homepage पर जाकर आपको न्यू अकाउंट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ, आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और OTP के माध्यम से अपनी eKYC करनी होगी ।
- जब आप लॉगिन पेज पर पहुँचें, तो आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको अपना गाँव, तहसील, जिला और अपनी खतौनी से गाटा, खसरा या सर्वेक्षण संख्या दर्ज करनी होगी और प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- अंत में, आपको अपने किसान पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए आधार ई-साइन का उपयोग करना होगा।
- जैसे ही आपका आधार e-Sign हो जाएगा तो आपकी Farmer Registry पूरी हो जाएगी
इसे भी पढे : – |
4 thoughts on “Farmer Registry Agristack UP Kaise Kre : किसान Registry करे अपने मोबाईल से”