UP Farmer Registry Last Date : दोस्तों, भारत सरकार ने किसानों के लिए kisan card या Farmer Registry करना अनिवार्य कर दिया है! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Farmer Registry Last Date क्या हो गई है अभी ये डेट बढ़ गई है या नहीं किसानों के बीच एक आम सवाल यह है कि सरकार किसान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि कब तक है । आज हम आपको इस विषय पर विस्तृत जानकारी देंगे। आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि Farmer Registry क्या है और सरकार इसे किसानों के लिए क्यों बना रही है।
Farmer Registry 2025 क्या है ?
किसानों की जानकारी Farmer Registry के जारीये सरकारी डेटाबेस में रखी जाती है! उन्हें किसान रजिस्ट्री कार्ड मिलेगा, जो किसानों के लिए एक विशेष आईडी और कार्ड है! इस कार्ड पर किसान का नाम, पता और ज़मीन सहित सभी विवरण शामिल होंगे सभी डेटा के साथ, एक विशिष्ट आईडी बनाई जा रही है! सरकार इस आईडी से ये पता कर सकती है की किसान को किस किस सुविधा का लाभ मिल रहा है ।
Agristack Farmer Registry का क्या उद्देश्य है ?
डिजिटल रिकॉर्ड : फसलों और भूमि से संबंधित डेटा को सरकार द्वारा डिजिटल रूप से संरक्षित किया जाएगा। और इसे रिकार्ड मे रखा जाएगा।
किसानों को योजना के लाभ : Kisan Card UP की स्थापना करके सरकार को Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana की सुविधा का लाभ मिलेगा। खाद बीज का वितरण, फसल बीमा सब्सिडी, निधि योजना आदि। किसान केवल तभी सरकारी योजना के लिए पात्र होंगे जब सरकार किसान रजिस्ट्री के माध्यम से यह वेरफाइ करेगी की किसान इस योजना के लिए पत्र है या नहीं ।
Farmer Registry Last Date क्या है ?
आप अपनी Farmer Registry जल्दी ही करा ले सरकार ने इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 थी लेकिन अब Farmer Registry के लिए अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 जनवरी 2025 कर दी है । अब आप इस तिथि से पहले अपनी Farmer Registry 2025 करा सकते है। इस योजना का लाभलेने के लिया आपको Farmer Registry करना बहुत जरूरी कर दिया है । वरना आपको किसान निधि योजना का तहत मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाएगा ।
कैसे कर सकते है आप अपनी Farmer Registry ?
Farmer Registry UP का आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन करना होगा । या आपके छेत्र के पंचायत सहायक केंद्र पर जाकर आप Farmer Registry फ्री मे करवा सकते है । इसके लिए आपके पास आपकी जमीन का दस्तावेज और आधार कार्ड लेकर जाना होगा । उसके द्वारा आपका Farmer Registry Up कर दी जाएगी
Farmer Registry 2025 के लिए दस्तावेज की आवश्यकता ?
- आधार कार्ड
- जमीन के दस्तावेज (खसरा या खतौनी )
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Benifit of Farmer Registry
- फसल बीमा प्रणाली के लाभों में कृषि ऋण पर रियायत और उर्वरक और बीज सब्सिडी शामिल है।
- प्राकृतिक आपदा की स्थिति में वित्तीय सहायता
- कृषि में शिक्षा और समकालीन तकनीक का ज्ञान
- पीएम सम्मान किसान निधि योजना का लाभ
Farmer Registry Registration कैसे कर सकते है ?
किसान रेजिस्ट्री आप दो तरीकों से कर सकते है जो नीचे दिए गए है ।
Farmer Registry CSC से कैसे करे : अपनी किसान रजिस्ट्री करने के लिए किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जा सकते हैं। वहां CSC संचालक द्वारा आपकी किसान रजिस्ट्री कर देगा । आपको बस अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी, आधार कार्ड और खसरा खतौनी की जरूरत है। या आप अपने ग्राम के पंचायत ऑफिस मे जाकर इसके लिए फ्री मे आवेदन कर सकते है ।
Farmer Registry Online खुद कैसे करे : देश भर के सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन खुद से भी कर सकते हैं | इसके लिए प्रत्येक प्रदेश की वेबसाइट सरकार ने शुरू की है जिस प्रदेश का किसान है, उसे प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के वह खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | आवेदन करते समय सिर्फ आधार कार्ड आधार में जुड़े मोबाइल नंबर खसरा खतौनी बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है |
1 thought on “UP Farmer Registry Last Date : बढ़ गई है Farmer Registry की लास्ट Date इस तारीख से से पहले कर ले अपना registration”